ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से निकली पैदल निशान शोभा यात्रा पहुंची गणीनाथ गोविंद धाम


नवगछिया शहर स्थित चैती दुर्गा स्थान से शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे झांकी सहित एक पैदल निशान शोभा यात्रा बाबा गणीनाथ गोविंद धाम खरीक बाजार के लिए निकाली गयी। जो प्रोफेसर कालोनी होते हुए शहीद टोला, मस्जिद रोड, मेन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, शीतला माता मंदिर रोड, बम काली मंदिर रोड, दुर्गा मंदिर रोड, स्टेशन रोड, मिल टोला के रास्ते नया टोला होते हुए एनएच और चौदह नंबर सड़क से खरीक स्थित बाबा गणीनाथ गोविंद धाम पहुंची।
इस पैदल निशान शोभा यात्रा के अध्यक्ष बजरंग साह ने बताया कि इस दौरान रास्ते में सभी भक्तों का तेतरी सहित कई जगहों पर स्वागत सम्मान भी हुआ। इस निशान शोभा यात्रा के संरक्षक मंडल में मुकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, राज कुमार साह, सुजीत साह, अरविंद साह, चन्द्रगुप्त, सुबोध साह, संजय गुप्ता, विवेकानंद साह उर्फ चिक्कु, सुमित कुमार इत्यादि कई लोग शामिल थे ।
इस नौवा वार्षिक पूजनोत्सव का उद्घाटन सावित्री इंटर प्राइजेज भागलपुर के सुमित्र देवी ने बाबा गणिनाथ धाम पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं स्थानीय विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा कि गणिनाथ धाम को आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। 
इस मौके पर स्वागत अध्यक्ष निरंजन प्रसाद साह, दिनेश प्रसाद साह, लखन लाल साह ने मेला में आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद साह, सचिव बलराम साह, कोषाध्यक्ष विजय साह, प्रान्तीय महामंत्री भोला प्रसाद साह, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद साह आदि ने भी सभा को संबोधित किया।