ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जासूसी कांड में नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ी


जासूसी कांड में इस वक्त गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। राष्ट्रपति ने महिला कांग्रेस का ज्ञापन गृह मंत्रालय को भेजा है। गौर हो कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथित निर्देश पर एक महिला की जासूसी करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस सहित चार राजनीतिक दलों ने 25 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन सौंपा था और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी।

इस बीच रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह के इशारे पर राज्य की एक महिला की ‘जासूसी’ के बीच, केन्द्र ने कहा था कि वह गुजरात में सरकारी मशीनरी के कथित दुरूपयोग की जांच करेगा।

सूत्रों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गुजरात पुलिस ने महिला के टेलीफोन को केन्द्रीय गृह सचिव की अनुमति के बिना गुजरात के अलावा उस समय भी टैप किया गया जब वह महाराष्ट्र एवं कर्नाटक भी गई थी। गुजरात सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त एक न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच समिति पहले ही गठित कर दी है।

यह मामला गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के निकटतम सहयोगी अमित शाह की ओर से एक युवती की निगरानी करने के कथित आदेश को ले कर है।