नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के सदस्य अनुमंडल कार्यलय के समक्ष 14 दिसंबर को धरना देंगे। यह निर्णय शुक्रवार को अधिवक्ता सम्नवय समिति की बैठक मे लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अवध किशोर कुंवर ने की।
इस संबंध में संघ के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल ने बताया कि धरना के बाद 21 दिसंबर को अधिवक्ता भवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुखिया, प्रमुख, विधायक, सांसद के अलावा सभी दलों के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, सचिव इत्यादि भी मौजूद रहेंगे। इसमें नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जाएगा। जिला बनाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल मोहन मंडल, महामंत्री सुरेंद्र नारायण मिश्र, अखिलेश कुमार, शिव कुमार सिंह, अनुप कुमार चैधरी, दीपेद्र सिंह, श्री किशोर झा, प्रमोद कुमार राय, शंभु नाथ सिंह, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।