ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फटाफट रेल टिकट बुक करने की नई स्कीम - ई-वॉलेट


आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए अपनी नई सेवा ई-वॉलेट शुरू की है। ई-वॉलेट आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किया गया ऐसा अकांउट है जिसमें टिकट ‌बुक कराने वाले अपना पैसा उस अकाउंट में जमा करा सकते हैं, जिससे वह जब चाहे तब रेल टिकट बुक करा सकते हैं।
बिना दिक्कतों के बुक हो जाएगी टिकट
अभी तक आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से पैसे भरने पड़ते हैं। इन सभी के जरिए टिकट बुक कराने से आईआरसीटीसी की वेबसाइट को उस संबंधित बैंक की वेबसाइट के सर्वर पर जाना पड़ता है, जिसमे काफी समय लगता है और कई बार पेमेंट भी बीच में ही रुक जाता है।
उसी समय और दिक्कत को बचाने के लिए आईआरसीटीसी ने ई-वॉलेट शुरू किया है। इसमें ग्राहक का पैसा आईआरसीटीसी के सर्वर में ही होता है, जिससे आसानी से पैसे का भुगतान किया जा सकता है।
पैन कार्ड यूजर ही ई-वॉलेट में अकाउंट खुलवा सकता है। टिकट कैंसिल करवाने के बाद अगले दिन ही आपका पैसा फिर से ई-वॉलेट में आ जाएगा।
ई-वॉलेट के कई फायदों के साथ इसकी जो सबसे बड़ी कमी है वह है इसमें कम से कम 5000 रुपये रखने होंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए नॉन रिफंडेबल 250 रुपये लगेंगे।