कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में राजनेताओं के साथ फिल्मी सितारों को भी उतारने जा रही है.
गोविंदा और रेखा के चूरू से चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद बीकानेर, सीकर और जयपुर में चुनाव प्रचार में उतरेंगे.
सूत्रों के अनुसार 24 नवम्बर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा बीकानेर संभाग के नोखा, खाजूवाला और बीकानेर शहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
25 नवम्बर को आजाद और हुड्डा बीकानेर शहर और सीकर जिले में फतेहपुर, सीकर व धोद क्षेत्रों में, जयपुर के कालवाड़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
इस दिन रात्रि को हुड्डा व आजाद जयपुर शहर के हवामहल क्षेत्र में भी प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. हुड्डा भरतपुर जिले के वैर में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.