नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय केंद्र की छात्राएं स्नातक पार्ट थ्री के लिए गृह विज्ञान के प्रेक्टिकल की परीक्षा अब तक नहीं होने के कारण पिछले कई दिनों से ख़ासी परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय द्वारा इस विषय के प्रेक्टिकल की परीक्षा के लिए 18 से 21 नवम्बर तक का समय निर्धारित किया गया था। इसके बावजूद यह परीक्षा नहीं ली जा सकी है।
जबकि 23 नवंबर को सिर्फ मनोविज्ञान ( साइक्लोजी ) की प्रेक्टिकल की परीक्षा ली गयी। लेकिन इस दिन भी गृह विज्ञान की परीक्षा नहीं ली गयी। वहीं छात्राओं को बताया गया कि अब गृह विज्ञान के प्रेक्टिकल की परीक्षा 25 नवम्बर को ली जायेगी।
इसके बावजूद भी 25 नवम्बर को परीक्षा देने को आई छात्राओं को निराश होकर लौटना पड़ा। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार वाह्य परीक्षक के नहीं आने के कारण यह परीक्षा नहीं ली जा सकी। जिसके 26 नवम्बर को लिए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार इस केंद्र पर मदन अहिल्या कालेज सहित कुल चार कालेज का परीक्षा केंद्र है। जहां कोसी पार तथा दूर दराज देहात गाँव की गरीब छात्राएं इस परीक्षा के लिए ख़ासी परेशान हो रही है।
