ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरुषि-हेमराज मर्डर केसः तलवार दंपती दोषी करार


चर्चिच आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सोमवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आरुषि के डेंटिस्ट माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को दोषी करार दिया है। आज गाजियाबाद स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने तीन बजे के बाद अपना फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद तलवार दंपती को डासना जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सजा निर्धारित करने के लिए लिए कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी।
स्पेशल सीबीआई जज श्याम लाल ने तलवार दंपती पर हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए इंडियन पीनल कोड की धारा 302 और 201 के तहत दोषी माना। साथ ही कोर्ट ने राजेश तलवार को झूठी एफआईआर दर्ज कराने के लिए धारा 203 के तहत दोषी करार दिया।
उधर कोर्ट के इस फैसले से निराश तलवार दंपति सजा सुनते ही रो पड़े। तलवार दंपती ने कहा है कि हम हार नहीं मानेंगे और इंसाफ के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। नूपुर और राजेश बेल पर जेल से बाहर थे लेकिन दोनों इस मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। तलवार दंपति ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।