ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नहीं रहीं फणीश्वर नाथ रेणु की पत्नी पद्मा रेणु


बिहार के प्रसिद्ध आंचलिक कथाकार स्व फणीश्वर नाथ रेणु की पत्नी पद्मा रेणु का मंगलवार की शाम निधन हो गया. उन्होंने पैतृक गांव सिमराहा स्थित औराही हिंगना में अंतिम सांस ली. वह 82 वर्ष की थीं. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जीवनर्पयत रेणु की सहयोगिनी रही पद्मा रेणु उनकी लेखनी की सूत्रधार रही थीं.
पद्मा रेणु व फणिश्वर नाथ रेणु के पुत्र पद्म पराग राय वेणु वर्तमान में फारबिसगंज के भाजपा विधायक हैं. पद्मा एक पखवारे से बीमार थीं. उनका इलाज स्थानीय स्तर से पटना तक के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था. रेणु की दूसरी पत्नी लतिका रेणु का निधन 13 जनवरी, 2011 को हुआ था.