ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब जेब में रहेगा बैंक : 1.5 रु में मोबाइल से पैसे ट्रांसफर होंगे


गांव-गांव तक मोबाइल बैंकिंग पहुंचाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने आज एक बड़ा कदम उठाया है। अब ग्राहक सिर्फ 1.5 रुपये में घर बैठे-बैठे मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। ट्राई ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ ही ये भी आदेश दिया है कि टेलीकॉम कंपनियां एक ट्रांजैक्शन के लिए 1.5 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकतीं।
ट्राई चेयरमैन राहुल खुल्लर ने बताया कि मोबाइल कंपनियां एक बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए 1.5 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकतीं। और, इससे गांव-गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी।
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के नए आदेश के मुताबिक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर मोबाइल बैंकिंग से इनकार नहीं कर सकते हैं। सभी बैंक और सभी टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल बैंकिंग के लिए करार करेंगे। मोबाइल ग्राहक से कंपनियां 1.5 प्रति ट्रांजैक्शन से ज्यादा नहीं ले सकती हैं।
ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के लिए यूनीक कोड मिलेगा और ग्राहकों को अलग-अलग बैंकों के लिए मोबाइल बैंकिंग कोड बदलना नहीं होगा।
टेलीकॉम प्रोवाइडर बैंक एजेंट को कनेक्शन देने से मना नहीं कर सकता। एक ट्रांजैक्शन के लिए मोबाइल कंपनियां 1.5 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकतीं हैं। जैसे ही नो-फ्रिल्स अकाउंट एक्टिव होंगे चार्ज और घटेगा।