नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र स्थित एनएच31 पर मदरौनी चौक के समीप गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे ओवर टेक करने के दौरान पुर्णिया की ओर से आ रही एक बस ने स्टेट बस
संख्या BR11J 3779 को ठोकर मार दी | जिससे स्टेट बस पलटी खाकर गढ़े में जा गिरी |
जिसके फलस्वरूप इस सड़क दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । वहीँ एक महिला हवलदार सहित दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये | जिनमें से एक दर्जन लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया । जिसमें से एक की हालत चिंता जनक है | घटना की खबर मिलते ही रंगरा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा ।
जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल अधिकाँश युवक पूर्णिया सेना की बहाली में शामिल होकर लौट रहे थे । जो मुंगेर जिला के थे । वहीँ इस दुर्घटना में मृत युवक गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी सफीक खान का पुत्र मिराज खान था ।
संख्या BR11J 3779 को ठोकर मार दी | जिससे स्टेट बस पलटी खाकर गढ़े में जा गिरी |
जिसके फलस्वरूप इस सड़क दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । वहीँ एक महिला हवलदार सहित दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये | जिनमें से एक दर्जन लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया । जिसमें से एक की हालत चिंता जनक है | घटना की खबर मिलते ही रंगरा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा ।
जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल अधिकाँश युवक पूर्णिया सेना की बहाली में शामिल होकर लौट रहे थे । जो मुंगेर जिला के थे । वहीँ इस दुर्घटना में मृत युवक गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी सफीक खान का पुत्र मिराज खान था ।