नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत पड़ने वाले बिहपुर थाना के थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह
पर नवगछिया न्यायालय में मुकदमा दायर होने की खबर है । जिसमें पीड़ित महिला का बदनीयत से हाथ पकड़ कर रूम में खींच ले जाने का आरोप है।
थाना
अध्यक्ष के साथ बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी प्रभाष कुमार सिंह व
प्रकाश कुमार सिंह को भी इस मुकदमे में आरोपी बनाया गया है। मुकदमा
जयरामपुर निवासी भवेश कुमार सिंह ने दायर किया है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980