नवगछिया के बहुचर्चित नगर पंचायत के पूर्व पार्षद बुल्लन हत्याकांड के और दो नामजद लोगों ने सोमवार को नवगछिया स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया | इसके साथ ही इस मामले में आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या
छह हो गयी | जबकि पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक एक को ही सबसे पहले गिरफ्तार करने में सफलता मिली है | इसके अलावा सोमवार को ही ढोलबज्जा के दायाँ मामले के कांड संख्या 10/13 में कुमोद मण्डल ने तथा भवानीपुर ओपी कांड संख्या 85/13 के तहत जयकान्त शर्मा सहित कुल एक दर्जन लोगों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है |
बताते चलें कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी के बयान पर कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था | जिसमें से फौरी तौर पर नवगछिया पुलिस ने मात्र एक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था | इसके बाद सभी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर रहे | पुलिस पर लगातार पड रहे दवाबऔर पुलिसिया दबिश के कारण लगातार चार आरोपियों ने तीन दिन में आत्मसमर्पण किया था | इसके बाद पुलिस ने शेष बचे आरोपियों के घर पर 7 अप्रैल रविवार को न्यायालय की नोटिस चिपकायी थी | जिसके फलस्वरूप 8 अप्रैल सोमवार को और दो लोगों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया | अब इस मामले में दो लोग और शेष बचे हैं |
छह हो गयी | जबकि पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक एक को ही सबसे पहले गिरफ्तार करने में सफलता मिली है | इसके अलावा सोमवार को ही ढोलबज्जा के दायाँ मामले के कांड संख्या 10/13 में कुमोद मण्डल ने तथा भवानीपुर ओपी कांड संख्या 85/13 के तहत जयकान्त शर्मा सहित कुल एक दर्जन लोगों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है |
बताते चलें कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी के बयान पर कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था | जिसमें से फौरी तौर पर नवगछिया पुलिस ने मात्र एक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था | इसके बाद सभी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर रहे | पुलिस पर लगातार पड रहे दवाबऔर पुलिसिया दबिश के कारण लगातार चार आरोपियों ने तीन दिन में आत्मसमर्पण किया था | इसके बाद पुलिस ने शेष बचे आरोपियों के घर पर 7 अप्रैल रविवार को न्यायालय की नोटिस चिपकायी थी | जिसके फलस्वरूप 8 अप्रैल सोमवार को और दो लोगों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया | अब इस मामले में दो लोग और शेष बचे हैं |