ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्व पार्षद बुल्लन हत्याकांड के और दो नामजद सहित कुल एक दर्जन ने किया आत्मसमर्पण

नवगछिया के बहुचर्चित नगर पंचायत के पूर्व पार्षद बुल्लन हत्याकांड के और दो नामजद लोगों ने सोमवार को नवगछिया स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण  कर दिया | इसके साथ ही इस मामले में आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या
छह हो गयी | जबकि पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक एक को ही सबसे पहले गिरफ्तार करने में सफलता  मिली है | इसके अलावा सोमवार को ही ढोलबज्जा के दायाँ मामले के कांड संख्या 10/13 में कुमोद मण्डल ने तथा भवानीपुर ओपी कांड संख्या 85/13 के तहत जयकान्त शर्मा सहित कुल एक दर्जन लोगों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है |

बताते चलें कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी के बयान पर कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था | जिसमें से फौरी तौर पर नवगछिया पुलिस ने मात्र एक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था | इसके बाद सभी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर रहे | पुलिस पर लगातार पड रहे दवाबऔर पुलिसिया दबिश के कारण लगातार चार आरोपियों ने तीन दिन में आत्मसमर्पण किया था | इसके बाद पुलिस ने शेष बचे आरोपियों के घर पर 7 अप्रैल रविवार को न्यायालय की नोटिस चिपकायी थी | जिसके फलस्वरूप 8 अप्रैल सोमवार को और दो लोगों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया | अब इस मामले में दो लोग और शेष बचे हैं |