ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मशहूर डांसर और गायक के साथ जदयू का होली मिलन समारोह

नवगछिया जिला जदयू द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह इस बार नवगछिया स्थित इंटरस्तरीय विद्यालय में मशहूर डांसर और गायक के साथ सोमवार को मनाया जाएगा | जिसका उदघाटन स्थानीय विधायक सह विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल करेंगे |

इस कार्यक्रम की जानकारी जदयू के एक कार्यकर्ता ने देते हुए बताया कि होली के अवसर पर आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि जिला परिषद भागलपुर की अध्यक्षा सविता देवी ( पत्नी स्थानीय विधायक ) होगी | जिसमें महुआ टीवी के सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार,मशहूर फिल्म स्टार कैटरीना की बहन सेटरीना कैफ, भोजपुरी आइटम सॉन्ग डांसर सीमा सिंह, कोमेडियन आनंद मोहन, इत्यादि प्रमुख कलाकार के शामिल होने की संभावना है |
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गयी है | जहां विधायक ने स्वयं रविवार की शाम स्थिति का जायजा लिया | जहां पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना जयसवाल, पारसनाथ साहू, जदयू इस्माइलपुर प्रखण्ड अध्यक्ष गुलशन कुमार को मुस्तैद देखा गया |