ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्व पार्षद हत्याकांड : एक की गिरफ्तारी के बाद लगा है ब्रेक

नवगछिया नगर पंचायत के पूर्व पार्षद डा0 इंतसार आलम उर्फ डा0 बुल्लन की 19 मार्च को हुई हत्याकांड के मामले में एक नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद से ब्रेक सा लग गया है |  जबकि इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है |

जबकि इस मामले में नवगछिया एसपी ने कहा था कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा | बावजूद इसके अब तक दूसरी कोई भी गिरफ्तारी नहीं होने से पूर्व पार्षद के परिजनों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है | यह अलग बात है कि घटना से प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती है |