ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीआरएम को नागवार लगा नवगछिया स्टेशन पर गंदगी का आलम

मंडल रेल प्रबन्धक सोनपुर को नवगछिया स्टेशन पर गंदगी का आलम देख उस समय बड़ा ही नागवार लगा | जब वे 24 मार्च रविवार को अपने औपचारिक निरीक्षण के दौरान इस स्टेशन पर ठहरे थे |

इस दौरान उन्होने जहां आदर्श स्टेशन नवगछिया के स्टेशन अधीक्षक केएन झा से इस बाबत जवाब तलब भी किया | साथ ही कई निर्देश भी दिया |  वहीं मण्डल स्तरीय पदाधिकारी को भी कई निर्देश जारी किया |