ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बिजली संकट बरकरार, दो दिनों बाद राहत की उम्मीद

नवगछिया बाजार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है कि यहाँ व्याप्त बिजली संकट दो दिनों बाद समाप्त होने की उम्मीद जगी है | जो नवगछिया स्थित पावर सब स्टेशन में टाउन फीडर का ट्रांसफार्मर के जलने की वजह से संकट पैदा हो गया था |
जिसे इस क्षेत्र के उपभोक्ता पिछले पंद्रह दिनों से झेल रहे हैं | इस समय 24 घंटों में मात्र दो चार घंटे ही बिजली रानी के दर्शन बड़ी मुश्किल से हो पाते हैं |
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया पावर हाउस ( सब स्टेशन ) में नवगछिया टाउन फीडर का 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से काफी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गयी थी | जिसका समाधान हो गया है | इसे बदलने के लिए एक नया ट्रांसफार्मर यहाँ आ चुका है | जिसकी स्थापना का कार्य प्रारम्भ भी हो चुका है | जो अगले दो डीनो में पूरा होने की संभावना है | जबकि इस बाबत किसी भी पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया है |