नवगछिया में हुए प्रीतम हत्या कांड के बाद अब आलोक हत्याकांड काफी चर्चित हो गया है | जिसमें आलोक की सामान्य हत्या आम लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रही | वहीं शुक्रवार की शाम आलोक हत्याकांड के खिलाफ नवगछिया शहर में एक मार्च निकाला गया |
यह मार्च नोनिया पट्टी से प्रारम्भ हुआ | जो नोनिया पट्टी, गौशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, हड़िया पट्टी, दुर्गा मंदिर रोड, स्टेशन रोड होते हुए वैशाली होटल चौक तक पहुंचा | जहां यह मार्च नुक्कड़ सभा में बदल गया | जिसमें कल्याणी देवी, कविता देवी, मोना कुमारी, लवली कुमारी, तुलसी देवी, रिंकि देवी सहित दर्जनों महिलाएं, बच्चों के अलावा रंजन कसेरा, नरेश साह, अजय साह, राजेश साह, संजय कुमार, विभाष गुप्ता, महेंद्र साह सहित शहर के सैकड़ों लोग शामिल थे |
इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से आलोक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की गयी | साथ ही आलोक के चरित्र पर झूठा आरोप लगाना बंद करने, स्पिडी ट्रायल कराकर बचे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी | जिसका नेतृत्व अंग उत्थानंदोलन समिति, भागलपुर के अध्यक्ष गौतम कुमार सुमन कर रहे थे | इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह सहित नवगछिया के सभी पुलिस कर्मियों की सराहना भी की | वहीं अपराधी अखिलेश कुमार साव और उसकी बेटी के चरित्र और छवि की जांच करने की मांग की |
यह मार्च नोनिया पट्टी से प्रारम्भ हुआ | जो नोनिया पट्टी, गौशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, हड़िया पट्टी, दुर्गा मंदिर रोड, स्टेशन रोड होते हुए वैशाली होटल चौक तक पहुंचा | जहां यह मार्च नुक्कड़ सभा में बदल गया | जिसमें कल्याणी देवी, कविता देवी, मोना कुमारी, लवली कुमारी, तुलसी देवी, रिंकि देवी सहित दर्जनों महिलाएं, बच्चों के अलावा रंजन कसेरा, नरेश साह, अजय साह, राजेश साह, संजय कुमार, विभाष गुप्ता, महेंद्र साह सहित शहर के सैकड़ों लोग शामिल थे |
इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से आलोक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की गयी | साथ ही आलोक के चरित्र पर झूठा आरोप लगाना बंद करने, स्पिडी ट्रायल कराकर बचे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी | जिसका नेतृत्व अंग उत्थानंदोलन समिति, भागलपुर के अध्यक्ष गौतम कुमार सुमन कर रहे थे | इस दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह सहित नवगछिया के सभी पुलिस कर्मियों की सराहना भी की | वहीं अपराधी अखिलेश कुमार साव और उसकी बेटी के चरित्र और छवि की जांच करने की मांग की |

