इसी माह 13 मार्च से जारी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का आज अंतिम दिन है | इस दिन दोनों पाली में परीक्षा होनी है | जिसके लिए नवगछिया, भागलपुर सहित पूरे सूबे बिहार में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को पूरा प्रशासन लगा है |
इस मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन आज प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा ( हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी ) की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में एच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थ शास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी) की परीक्षा है |
इस परीक्षा के लिए नवगछिया में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं | जहां सभी केन्द्रों में कुल मिला कर 6863 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं | जिसमें से अब तक मात्र एक ही परीक्षार्थी को कदाचार के कारण निष्काषित किया गया है | वहीं नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने पूरे अनुमंडल में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा होने का दावा किया है |
इस मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन आज प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा ( हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी ) की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में एच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थ शास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी) की परीक्षा है |
इस परीक्षा के लिए नवगछिया में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं | जहां सभी केन्द्रों में कुल मिला कर 6863 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं | जिसमें से अब तक मात्र एक ही परीक्षार्थी को कदाचार के कारण निष्काषित किया गया है | वहीं नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने पूरे अनुमंडल में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा होने का दावा किया है |
