विश्व लेखक दिवस के मौके पर रविवार को नवगछिया समाचार के संपादक राजेश
कानोडिया द्वारा नवगछिया के लेखक डा0 अशोक कुमार झा को शील्ड प्रदान कर
सम्मानित किया गया |
डा0 झा नवगछिया स्थित जीबी कालेज में ही रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं | इस मौके पर सबौर कालेज के प्राचार्य डा0 जनार्दन शर्मा और जमुई लोक सभा क्षेत्र के सांसद भूदेव चौधरी भी मौजूद थे |
संपादक श्री कानोडिया के अनुसार यह सम्मान डा0 झा को उनकी नव प्रकाशित पुस्तक " ए मॉडर्न एप्रोच टू वाटर पोल्यूसन " के लिए जीबी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान दिया गया | इस पुस्तक का लोकार्पण शनिवार को ही पूरे देश भर के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में जीबी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान किया गया था | जिसकी सभी वैज्ञानिकों द्वारा काफी सराहना की गयी थी |
डा0 झा नवगछिया स्थित जीबी कालेज में ही रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं | इस मौके पर सबौर कालेज के प्राचार्य डा0 जनार्दन शर्मा और जमुई लोक सभा क्षेत्र के सांसद भूदेव चौधरी भी मौजूद थे |
संपादक श्री कानोडिया के अनुसार यह सम्मान डा0 झा को उनकी नव प्रकाशित पुस्तक " ए मॉडर्न एप्रोच टू वाटर पोल्यूसन " के लिए जीबी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान दिया गया | इस पुस्तक का लोकार्पण शनिवार को ही पूरे देश भर के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में जीबी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान किया गया था | जिसकी सभी वैज्ञानिकों द्वारा काफी सराहना की गयी थी |
