नवगछिया में दूसरे दिन भी देश व्यापी हड़ताल का असर देखा जा रहा है | बंद समर्थकों के अनुसार बंद के दूसरे दिन आज सड़क यातायात पर ज्यादा असर है | साथ ही बाजार पर भी असर है | वहीं बैंक, बीमा, एटीएम, स्कूल व
बाजार की दुकानें इत्यादि पूरी तरह से प्रभावित हैं | वहीं निजी स्कूलों ने भी अपना स्कूल नहीं खोला है |
सुबह नवगछिया बाजार में बंद समर्थकों से फुटपाथ दूकानदारों से मामूली झड़प होने के बाद से स्थिति शांतिपूर्ण है | जहां नवगछिया पुलिस की तत्परता से मामला जल्द शांत हो गया | वहीं बंद समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा | लेकिन इस देश व्यापी बंद के दौरान पहले और दूसरे दिन भी नवगछिया बाजार में तैनात दंडाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव कहीं नजर नहीं आए |
दोपहर दो बजे के बाद हड़ताल का असर काफी कम हो गया था | जिसके बाद से स्थिति तेजी से सामान्य होने लगी | बाजार की दुकानें भी इसके बाद खुलने लगी थी | बंद समर्थकों ने नेशनल हाई वे पर सभा कर बंद को सफल बनाने में सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया |
बाजार की दुकानें इत्यादि पूरी तरह से प्रभावित हैं | वहीं निजी स्कूलों ने भी अपना स्कूल नहीं खोला है |
सुबह नवगछिया बाजार में बंद समर्थकों से फुटपाथ दूकानदारों से मामूली झड़प होने के बाद से स्थिति शांतिपूर्ण है | जहां नवगछिया पुलिस की तत्परता से मामला जल्द शांत हो गया | वहीं बंद समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा | लेकिन इस देश व्यापी बंद के दौरान पहले और दूसरे दिन भी नवगछिया बाजार में तैनात दंडाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव कहीं नजर नहीं आए |
दोपहर दो बजे के बाद हड़ताल का असर काफी कम हो गया था | जिसके बाद से स्थिति तेजी से सामान्य होने लगी | बाजार की दुकानें भी इसके बाद खुलने लगी थी | बंद समर्थकों ने नेशनल हाई वे पर सभा कर बंद को सफल बनाने में सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया |