नवगछिया के रंगरा चौक पर स्टेट बस ठीक से नहीं रुकने,
मनमाना भाड़ा वसूलने और मनमानी करने खिलाफ उग्र छात्रों ने शुक्रवार को नवगछिया बस स्टैंड में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसों को लाठी व डंडे मारकर क्षतिग्रस्त
कर दिया।
छात्रों का कहना था कि
रंगरा चौक पर स्टेट बस ठीक से रूकती नहीं है। जिस कारण छात्रों को बस में चढ़ने में परेशानी होती है। गुरुवार को बस पर चढ़ने के दौरान छात्र गिर गया। छात्रों का यह भी कहना था कि बस संवाहक मनमाना भाड़ा वसूलते हैं। नवगछिया से रंगरा का भाड़ा आठ रुपये है, जबकि जबरन दस रुपये वसूला जाता है। उग्र छात्रों ने बस का शीशा तोड़ने के साथ-साथ यात्री के साथ मारपीट भी किया। इस संबंध में नवगछिया थाने में बस के ड्राइवर सहरसा निवासी मो. रहफुल, और कटिहार जिला के कुर्सेला निवासी राम अवधेश के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में अस्सी से नब्बे छात्रों को आरोपी बनाया गया।
छात्रों का कहना था कि
रंगरा चौक पर स्टेट बस ठीक से रूकती नहीं है। जिस कारण छात्रों को बस में चढ़ने में परेशानी होती है। गुरुवार को बस पर चढ़ने के दौरान छात्र गिर गया। छात्रों का यह भी कहना था कि बस संवाहक मनमाना भाड़ा वसूलते हैं। नवगछिया से रंगरा का भाड़ा आठ रुपये है, जबकि जबरन दस रुपये वसूला जाता है। उग्र छात्रों ने बस का शीशा तोड़ने के साथ-साथ यात्री के साथ मारपीट भी किया। इस संबंध में नवगछिया थाने में बस के ड्राइवर सहरसा निवासी मो. रहफुल, और कटिहार जिला के कुर्सेला निवासी राम अवधेश के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में अस्सी से नब्बे छात्रों को आरोपी बनाया गया।