कदवा से दिवाकर
भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल में कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजय घाट पक्का पुल के लिए हो रहे भू अर्जन में तथाकथित गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के लोगों ने साफ साफ कहा है कि हम जान देदेंगे पर जमीन नहीं देंगे | इसी बात को लेकर मंगलवार को लगभग पाँच सौ किसानों ने
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक विन्देश्वरी मंडल के नेतृत्व में चल रहे कार्य को रोक दिया | इसके साथ ही यहा चल रहा मिट्टी भराई का कार्य फिलहाल अनिश्चित काल तक के लिए बंद हो गया है | जहां रामदेव सिंह, निरंजन भारती, रवीद्र मिश्रा, धनराज सिंह, राम सिंह, गजाधर राय, उमाकांत राय, डा0 पंकज इत्यादि की प्रमुखता के साथ मौजूदगी देखी गयी | मौके पर अंचल अधिकारी नवगछिया तथा कदवा ओपी प्रभारी दिलीप सिंह भी मौजूद थे |
इन आंदोलन कारी किसानों का आरोप था कि भू अर्जन कार्यालय के अमीन द्वारा मनमानी की जा रही है | जिसके द्वारा कई तरह की विसंगतियाँ पैदा कर दी गयी है | जिसकी वजह से जमीन का हमें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है | जो सरकार के नियम के अनुसार मिलना चाहिए | इस मामले को वरीय पदाधिकारी द्वारा खुलासा किया जाय |
भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल में कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजय घाट पक्का पुल के लिए हो रहे भू अर्जन में तथाकथित गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के लोगों ने साफ साफ कहा है कि हम जान देदेंगे पर जमीन नहीं देंगे | इसी बात को लेकर मंगलवार को लगभग पाँच सौ किसानों ने
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक विन्देश्वरी मंडल के नेतृत्व में चल रहे कार्य को रोक दिया | इसके साथ ही यहा चल रहा मिट्टी भराई का कार्य फिलहाल अनिश्चित काल तक के लिए बंद हो गया है | जहां रामदेव सिंह, निरंजन भारती, रवीद्र मिश्रा, धनराज सिंह, राम सिंह, गजाधर राय, उमाकांत राय, डा0 पंकज इत्यादि की प्रमुखता के साथ मौजूदगी देखी गयी | मौके पर अंचल अधिकारी नवगछिया तथा कदवा ओपी प्रभारी दिलीप सिंह भी मौजूद थे |
इन आंदोलन कारी किसानों का आरोप था कि भू अर्जन कार्यालय के अमीन द्वारा मनमानी की जा रही है | जिसके द्वारा कई तरह की विसंगतियाँ पैदा कर दी गयी है | जिसकी वजह से जमीन का हमें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है | जो सरकार के नियम के अनुसार मिलना चाहिए | इस मामले को वरीय पदाधिकारी द्वारा खुलासा किया जाय |