ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इंटरनेट कैफे का चक्कर लगा रहे हैं छात्र

नवगछिया अनुमंडल से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन ऑनलाइन भरने में विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। छात्रों की शिकायत है कि ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा है। कल्याण विभाग ने छात्रवृति आवेदन ऑनलाइन भरने की
सूचना 30 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक भरने की जानकारी पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को दी है।
इस संबंध में आर्यन कम्प्यूटर के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि 29 नवम्बर से कल्याण विभाग का वेबसाइड खुल जाता था लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं होता था। विभागीय वेबसाइड में गड़बड़ी के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है। यही बात कंप्यूटर हेल्प लाइन के संचालक आशीत वर्मा ने भी बताई।
इससे पहले श्रीपुर के छात्र अमित कुमार ठाकुर, ढोलबज्जा के संजय पंडित, सधुआ के तबरेज आलम, मनिया मोड़ की नजरा नूर, रंगरा के तिलोत्तमा, बीनटोली के रवीन्द्र पासवान, सधुआ के नौशाद आलम, नगरह के सुबोध दास, नारायणपुर के करण शर्मा ने बताया कि उनका आवेदन ऑनलाइन जमा नहीं हुआ है। इन छात्रों का कहना है कि वे लोग पिछले पांच दिनों से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इंटरनेट कैफे का चक्कर लगाते रहे।