ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार विधानमंडल का शीतसत्र संपन्न


बिहार विधानमंडल का बीते 29 नवंबर से शुरू पांच दिवसीय शीत सत्र बुधवार को संपन्न हो गया। बिहार विधानसभा और विधान परिषद के पांच दिवसीय इस छोटे सत्र के दौरान 6000 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले और 19 नवंबर को छठ के दिन अदालत घाट पर हादसे में 18 लोगों की मौत को लेकर विपक्ष ने सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा किया। दोनों सदनों में
विपक्ष ने कई बार कार्यवाही का बहिष्कार भी किया।
मनरेगा में कथित तौर पर 6000 करोड रुपये के घोटाले को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में विशेष चर्चा हुई। विधानसभा में अंतिम दिन छठ हादसे पर चर्चा हुई और सरकार ने जवाब दिया। पांच दिन के अल्पकालिक सत्र में वित्तीय वर्ष 2012-13 के द्वितीय अनुपूरक मांग विवरणी पेश किया गया इसके अलावा छह महत्वपूर्ण विधेयक ध्वनिमत से पारित हुए।
विधानमंडल ने बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता विधेयक 2012, बिहार शहरी आयोजना तथा विकास विधेयक 2012, पटना विश्वविद्यालय (संशोधन एवं विधिमान्यकरण), बिहार विश्वविद्यालय (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक, बिहार राज्य मेला प्राधिकार संशोधन विधेयक और बिहार कृषि भूमि (गैर कृषि प्रयोजनों के लिए संपरिवर्तन) संशोधन विधेयक को पारित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी और परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सत्र की समाप्ति की घोषणा की।