नवगछिया और भागलपुर के स्थानीय बाजारों में दीपावली से पहले धनतेरस के दिन खूब रौनक
रही। इस दौरान मोटर साईकिल, आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रोनिक्स एवं मिठाई समेत अन्य दुकानों पर ग्राहकों की
जबरस्त भीड़ देखी गई। हालांकि कारोबारियों को इस दिन अच्छे कारोबार की पहले
से ही उम्मीद थी और उम्मीद के अनुरूप बाजार में इसी तरह की रौनक देखी गई।
हीरो मोटर साईकिल के स्थानीय विक्रेता
पवन सराफ एवं बजाज मोटर साइकिल के स्थानीय विक्रेता दीपक कुमार साहू ने बताया, 'आज धनतेरस के साथ-साथ रविवार का दिन होने की वजह से लोग भारी संख्या में मोटर साइकिल खरीदारी करने के लिए घरों से निकले। सेल्स मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार और रंजीत कुमार के अनुसार इस मौके पर 32 मोटर साइकिल की डिलेवरी दे दी गयी| शेष 13 मोटर साइकिल के ग्राहकों को बाद मे डिलिवरी दी जाएगी|
धन तेरस के दिन सुबह से ही दुकानों पर भारी भीड़ थी और शाम तक ऐसी ही भीड़ बनी रही।' ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने भारी संख्या में खरीदारी की।' सबसे ज्यादा ग्राहकी आभूषण एवं बर्तन आदि में देखी गई। नवगछिया में एक आभूषण विक्रेता ने कहा, 'लोगों ने सोने चांदी के सिक्कों की अधिक खरीदारी की।' जिसे लेकर बाजार देर तक खुला रहा। इस मौके पर कई अधिकारियों को भी नए सामान एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह को भी पूजा सामाग्री की खरीद करते देखा गया।
कारोबारियों के लिए धनतेरस का दिन सबसे खास माना जाता है। इस दिन आम लोग समानों की खरीदारी करना शुभ मानते हैं जबकि कारोबारियों के लिए यह सबसे ज्यादा कारोबार करने का दिन माना जाता है । धनतेरस और दीपावली के एक पखवाड़े पहले से ही बाजार में रौनक शुरू हो जाती है। इस मौके पर पुलिस की मौजूदगी भी देर रात तक देखी गयी।
हीरो मोटर साईकिल के स्थानीय विक्रेता
पवन सराफ एवं बजाज मोटर साइकिल के स्थानीय विक्रेता दीपक कुमार साहू ने बताया, 'आज धनतेरस के साथ-साथ रविवार का दिन होने की वजह से लोग भारी संख्या में मोटर साइकिल खरीदारी करने के लिए घरों से निकले। सेल्स मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार और रंजीत कुमार के अनुसार इस मौके पर 32 मोटर साइकिल की डिलेवरी दे दी गयी| शेष 13 मोटर साइकिल के ग्राहकों को बाद मे डिलिवरी दी जाएगी|
धन तेरस के दिन सुबह से ही दुकानों पर भारी भीड़ थी और शाम तक ऐसी ही भीड़ बनी रही।' ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने भारी संख्या में खरीदारी की।' सबसे ज्यादा ग्राहकी आभूषण एवं बर्तन आदि में देखी गई। नवगछिया में एक आभूषण विक्रेता ने कहा, 'लोगों ने सोने चांदी के सिक्कों की अधिक खरीदारी की।' जिसे लेकर बाजार देर तक खुला रहा। इस मौके पर कई अधिकारियों को भी नए सामान एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह को भी पूजा सामाग्री की खरीद करते देखा गया।
कारोबारियों के लिए धनतेरस का दिन सबसे खास माना जाता है। इस दिन आम लोग समानों की खरीदारी करना शुभ मानते हैं जबकि कारोबारियों के लिए यह सबसे ज्यादा कारोबार करने का दिन माना जाता है । धनतेरस और दीपावली के एक पखवाड़े पहले से ही बाजार में रौनक शुरू हो जाती है। इस मौके पर पुलिस की मौजूदगी भी देर रात तक देखी गयी।