महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे व शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं उनके सहयोगियों पर भागलपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालतमें मुकदमा दायर हुआ है। मुकदमा बुधवार को सामाजिक स्वयंसेवी संस्था नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जेम्स क्वाड्रेस ने दायर किया। दायर मुकदमे में कहा गया कि बीते 31 अगस्त को राज ने मुंबई में बिहारियों व उत्तर भारतीयों के खिलाफ उत्तेजक बयान दिया था।