ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा में ड्रेजर मशीन का कार्य रूका

नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव किनारे गंगा के हो रहे भीषण कटाव से राहत दिलाने के लिये एक दिन पहले शुरू किया गया ड्रोजर मशीन का कार्य कुछ ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण बुधवार को रोक दिया गया। जिसका विरोध गंगा पार के लोग यह सोच कर कर रहे हैं कि इस कार्य के पूरा होने के बाद गंगा का बहाव बदल जायेगा एवं कटाव हमारे किनारे से शुरू हो जायेगा।
इस मामले की पुष्टि करते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने लोगों के भारी विरोध को देखते हुए फिलहाल कार्य को रुकवा दिया है। जिसकी सुनवाई गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ग्यारह बजे करेंगे। उसके बाद ही इस कार्य को प्रारम्भ करने का निर्णय लिया जा सकेगा।