ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मक्खातकिया में मक्खाशाह का सालाना उर्स आज

मक्खाशाह रहमतुल्लाह अलैह (पीर बाबा) का सालाना उर्स गुरुवार को काफी शान व शौकत के साथ मक्खातकिया स्थित पीर बाबा के दरगाह पर मनाया जायेगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग चादर पोशी भी करेंगे। जहां सुबह कुरान पाठ का कार्यक्रम होगा। शाम चार बजे जामा मस्जिद नवगछिया से जुलुस के साथ शहर का परिभ्रमण करते हुए मुमताज महल्ला के रास्ते मक्खातकिया होते हुएपीर बाबा के मजार पर चादर पोशी की जायेगी। रात आठ बजे से तकरीर का कार्य्क्रम होगा। यह जानकारी उर्स कमेटी के सचिव मो० नूर ने दी।