नवगछिया अन्तर्गत् श्रीपुर के आधा दर्जन से अधिक मवेशी

खगडिया के एसपी मिठु प्रसाद ने बताया कि एक सुनियोजित कार्यक्रम के तहत घटना को अंजाम दिया गया। घटना में आठ अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी है। जिसमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आपरेशन जारी है।
एसपी के अनुसार दस दिन पहले नवगछिया के कुख्यात छब्बू दास की मुलाकात मैंजिक चालक श्यामसुंदर से हुई थी। तभी से घटना को अंजाम देने हेतु वह फिराक में था। मैंजिक मालिक वोगो सिंह, चालक श्याम सुंदर को एक माह पहले हटा दिया था। परंतु उस दिन मानसी आने का बहाना बनाकर श्यामसुंदर ही मैंजिक चलाने लगा। उसने मौका पाकर छब्बू को सूचना दी। उसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। एसपी के अनुसार बरामद मोबाइल का सीडीआर निकलवाने व गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ बाद घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार छब्बू पर आर्म्स एक्ट व फिरौती के लिए अपहरण मामले में पहले से आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित है।