भागलपुर के जिला पार्षद विजय मंडल ने बुधवार की शाम को जल संसाधन विभाग के नवगछिया में पदस्थापित सहायक अभियंता सह साईट ईंचार्ज राम प्रबोध प्रसाद सिंह पर चांटा चला दिया। जहां मौके पर विभाग के नोर्थ बिहार अभियंता प्रमुख आर एस दयाल, अधीक्षण अभियंता एवं अन्य कई विभागीय लोग भी मौजूद थे। इन सभी के साथ भी गाली गलौज किया गया। साथ ही अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार को पेट फाड कर गंगा नदी में फेंक देने की धमकी दी।
मौके पर अभियंता प्रमुख आरएस दयाल ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और तत्काल बचाव कार्य शुरू करवाया। घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर करीब घंटे भर बाद मौके पर एसडीपीओ रामाशंकर राय, खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार और परबत्ता थानाध्यक्ष सतीश कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
प्राथमिकी दर्ज
घटना की निंदा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित एक मामला परवत्ता थाना में दर्ज हुआ है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामला को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा ३४१, ३२३, ५०४, ५०६, ३८५, ३५३ के तहत परवत्ता कान्ड संख्या ८०/१२ दर्ज किया गया है।
क्या कहते हैं एसपी
मामले की सूचना मिली है। त्वरित कार्रवाई की जायेगी। आनंद कुमार सिंह, एसपी नवगछिया ।
क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
पदाधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार मानवीय नहीं है। अगर यही हाल रहा तो किसी भी पदाधिकारी को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। सुशील कुमार, अनुमंडल
पदाधिकारी ।
क्या कहते हैं सहायक अभियंता
मेरे साथ जो हुआ किसी से छुपा नहीं है। विभाग के वरीय पदाधिकारी इस मामले में आगे की कार्रवाई तय करेंगे। रामप्रबोध प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता ।
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अभियंता ग्रामीणों का ही कार्य कर रहे हैं. अगर जनप्रप्रतिनिधियों द्वारा ऐसा बर्ताव किया जायेगा तो यह बरदाश्त से बाहर है. गोपालपुर और राघोपुर में अभियंताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसे लेकर अभियंताओं से विचार-विर्मश किया जा रहा है. पानी अब सिर से ऊपर हो गया है. कानूनी लड़ाई भी ऐसे तत्वों से की जायेगी. गिरिजानंदन प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग ।