राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी के निर्वाचित होने पर कांग्रेसियों ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही कहा है कि देश का विकास काफी तेजी से होगा। कांग्रेस के बिहार प्रदेश कमिटी के सदस्य शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कहा है कि राष्ट्रपति पद पर नव निर्वाचित प्रणव मुखर्जी काफी सुलझे एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के मालिक हैं। इनके राष्ट्रपति बनने से देश का चहुंमुखी विकास होगा। बधाई देने वालों में शीतल प्रसाद सिंह निषाद के अलावे कांग्रेस नेत्री शीला देवी निषाद, नवगछिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शोभानंद झा, इस्माईलपुर प्रखंडकांग्रेसअध्यक्ष अयोध्याप्रसादयादव, गोपालपुरप्रखंडकांग्रेसअध्यक्ष निशीथ प्रसाद सिंह, रंगरा के पूर्व प्रखंडकांग्रेसअध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के अलावे सुनील चौधरी, रमेश मावंडिया, अशोक कुमार सिंह निषाद, बाल्मीकि कुंवर, मिथिलेश प्रसाद सिंह, मुरलीधर सिंह, राजेंद्र ठाकुर समेत कई कांग्रेसी शामिल हैं।यूपीए उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडी (यू) को धन्यवाद दिया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980