बिहार में रणवीर सेना के संस्थापक ब्रहमेश्वर सिंह उर्फ बरमेसर मुखिया की आज सुबह गोली मार कर हत्या कर दी.
ब्रहमेश्वर सिंह रणवीर सेना के संस्थापक माने जाते हैं.
रणवीर सेना एक ऊंची जातियों का संगठन माना जाता है. बिहार में जाति संघर्ष के दौर में ऊंची जाति के लोगों ने इस सेना का गठन किया था.
बिहार में कई नरसंहारों में रणवीर सेना का हाथ माना जाता रहा है.
हाल ही में ब्रहमेश्वर सिंह को बथानी टोला नरसंहार मामले में बाइज्जत बरी कर दिया गया था और हाईकोर्ट के इस फैसले की कड़ी आलोचना भी की गई थी.
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह आरा में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने ब्रहमेश्वर सिंह को गोली मार दी है.