ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी की चपेट में आयी एक महिला

नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी किनारे पर शनिवार की शाम लगभग पौने सात बजे एक अज्ञात महिला उस समय राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी जब वो रेल पटरी पार करना चाह रही थी। जबकि इस १२४३५ अप राजधानी एक्सप्रेस से पहले एक और १२४२३ अप राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन पर ठहर कर खुल चुकी थी। इस दुर्घटना में मृत महिला के हाथ में एक सब्जी का थैला था। जिसमें मामूली सब्जी और दस रुपये का एक नोट भी देखा गया। जिससे अनुमान है की महिला आसपास के क्षेत्र की ही होगी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने लाश को हटवा लिया। जिसका पोस्ट मार्टम रविवार को कराने की बात कही।
यह दुर्घटना बाद वाली राजधानी एक्सप्रेस से हो गयी। जिसका ठहराव नवगछिया में नहीं है। साथ ही यह राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो से रन थ्रू पास करने के कारण यह घटना हो गयी। जहां हमेशा इस तरह की घटना की संभावना बनी रहती है। इससे पहले भी प्लेटफार्म नंबर दो पर रन थ्रू जाने वाली ट्रेन से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई दैनिक रेल यात्रियों ने अधिकारियों से मांग की है की प्लेटफार्म नंबर दो से जाने वाली रन थ्रू गाडिओं की रफ़्तार को सिमित किया जाय अथवा उसे पटरी नंबर दो से चलाया जाय।