ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सदगुरु महर्षि मेहीं दास परमहंस जी की जयन्ती पर निकली प्रभात फेरी


वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को सदगुरु महर्षि मेहीं दास परमहंस जी की १२८ वीं जयन्ती के मौके पर नवगछिया स्थित सतसंग मंदिर से शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी। जो थाना रोड से गौशाला रोड, मेन रोड, मक्खाताकिया, प्रोफ़ेसर कोलोनी, गरीबदास ठाकुर बाड़ी रोड, रुंगटा सत्संग भवन रोड, महाराज जी चौक होते हुए वापस सत्संग मंदिर पहुँची। इस प्रभात फेरी में सैकड़ों महिलायें , पुरुष एवं सत्संग प्रेमी लोग शामिल थे। जिनके सद्गुरु महाराज के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। नवगछिया स्थित सत्संग मंदिर में संत स्तुति, गुरु प्रार्थना, ग्रन्थ पाठ एवं पुष्पांजली का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें मोहन प्रसाद रुंगटा, सजन केडिया, श्याम सुन्दर केडिया, श्री लाल कानोडिया, गायत्री देवी, गोपी यादव, अजय यादव सहित दर्जनों लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।
वहीँ परवत्ता स्थित संतमत सत्संग आश्रम में भी महर्षि मेहीं दास परमहंस जी की १२८ वीं जयन्ती मनाई गयी। इस क्रम में प्रातः पांच बजे से प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके बाद संत स्तुति, गुरु प्रार्थना, ग्रन्थ पाठ एवं पुष्पांजली का कार्यक्रम हुआ। जहां सचिव श्रवण बिहारी ने बताया की दोपहर १२ बजे से भजन का कार्यक्रम एवं २ बजे से सत्संग का कार्यक्रम हुआ।