ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महंगे पेट्रोल से मिलेगी निजात,टाटा लाएगी हवा से चलने वाली कार!

जी हां देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स कुछ इसी तरह की तैयारी आपके लिए कर रही है। टाटा मोटर्स काफी पहले से कम्प्रेस्ड एयर से चलने वाली कार पर काम कर रही है और हवा से चलने वाली कार बनाने के दूसरे चरण में पहुंच गई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक टाटा मोटर्स ने इस बात की घोषणा की है कि उसने इसका टेक्निकल कॉन्सेप्ट और प्रदर्शन के चरण को पूरा कर लिया है।

टाटा मोटर्स के पास भारत में मोटर डेवलपमेंट इंटरनेशनल (MDI) की एयर इंजिन टेक्नोलॉजी डेवलप करने का लाइसेंस है। टाटा ने 2007 में एमडीआई के साथ एक एग्रीमेंट किया था जिसके तहत टाटा मोटर्स भारत में एयर कम्पैस्ड इंजिन कारें बनाएगा और बेचेगा। टाटा की ओर से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उनका प्रोजेक्ट सही दिशा में जा रहा है। और वो जल्द ही हवा से चलने वाली कार बाजार में पेश कर सकती है।