रविवार को आयुक्त मिन्हाज आलम, डीआईजी डॉ. अमित कुमार जैन द्वारा सुरक्षा की एक- एक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में जीरो माइल थाने की सूरत बदल दी गई है। थाने के बोर्ड बदले जा रहे हैं। थाने के बोर्ड में उर्दू में भी थाने का नाम लिखा जा रहा है। महिला थाने में नया बोर्ड हिंदी व उर्दू में लगाया गया है। एसएसपी अपने स्तर से थानाध्यक्षों को जनता दरबार के मामलों के निष्पादन की रिपोर्ट तलब कर रही हैं। विदेश शाखा से पासपोर्ट से जुड़े कागजात थानों से मंगाए जा रहे हैं। यानी पूरा पुलिस महकमा सीएम की सुरक्षा से लेकर आम जनता से जुड़ी समस्याओं के निष्पादन में लगा हुआ है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सीएम की सेवा यात्रा को लेकर कई थानाध्यक्षों की नींद उड़ी हुई है।