ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंभीर ने तोड़ा धौनी का हैट्रिक का सपना

गौतम गंभीर की कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर महेंद्र सिंह धौनी का खिताबी हैट्रिक बनाने का सपना तोड़ दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 192 रन बनाकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।

चेन्नई के लिए माइकल हसी [43 गेंदों पर 54 रन] और मुरली विजय [32 गेंदों पर 42] ने पिछले साल के फाइनल की तरह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाद में सुरेश रैना [38 गेंदों पर 73] ने पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता ने महज तीन रन पर कप्तान गौतम गंभीर का विकेट गंवाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। मानविंदर बिस्ला ने 48 गेंदों पर 89 और जैक्स कैलिस ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। बचाखुचा काम मनोज तिवारी [तीन गेंदों पर 9 रन] ने पूरा कर दिया।

कोलकाता को इस जीत से चमचमाती ट्रॉफी के अलावा दस करोड़ रुपये की इनामी राशि भी मिली। उप विजेता चेन्नई को साढ़े सात करोड़ रुपये मिले। चेन्नई ने पिछले साल मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार दूसरी बार आइपीएल खिताब जीता था। चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार तीसरी बार जबकि कुल चौथी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं नाइटराइडर्स पहली बार फाइनल में पहुंची थी।