
सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है, इसकी सूचना सीबीएसई की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गयी है।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी एस.यू.सोरते ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा पिछले एक मार्च से 16 अप्रैल तक बिहार-झारखण्ड के 169 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। इसका रिजल्ट सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं की भी उत्सुकता बनी हुई है। सभी की नजर है कि किस स्कूल का छात्र टाप करता है।
सीबीएसई द्वारा जारी वेबसाइट के अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट रिजल्ट डाट एनआइसी डाट इन, सीबीएसई रिजल्ट 2012 पर रिजल्ट देखा जा सकता है।