नवगछिया अनुमंडल के ईस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड में गंगा नदी किनारे चल रहे कटाव निरोधी कार्य के मजदूरों ने शनिवार को अचानक हड़ताल कर दी है। जिससे वहां चल रहे सारे कटाव निरोधी कार्य ठप हो गए हैं। जहां मजदूरों का आरोप है कि संवेदक के नुमाइंदों द्वारा काफी कम मजदूरी पर जबरन क्षमता से ज्यादा कार्य कराया जा रहा था। जिसे लेकर स्पर नंबर दो , तीन से सात आठ तक के मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विष्णुदेव रजक पुलिस की मदद हेतु गोपालपुर थाना पहुँच चुके थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980