राजधानी एक्सप्रेस में मिले खराब खाना खाने से एक सांसद समेत कई यात्रियों की सेहत बिगड़ने की खबर है।
ये राजधानी ट्रेन नई दिल्ली से रांची जा रही थी। खबर के मुताबिक 2440 डाउन रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में यात्रियों का इलाज करने की नौबत आ गई। यात्रियों के मुताबिक ट्रेन में मिला खाना खाने के बाद उनकी सेहत अचानक बिगड़ी और उन्हें पेट दर्द के साथ ही उलटियों होने लगीं। ट्रेन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद कामेश्वर बैठा भी सफर कर रहे थे और उनकी सेहत भी खराब खाने से बिगड़ गई। यात्रियों का आरोप है कि राजधानी एक्सप्रेस के कानपूर से छूटने के बाद खाना दिया गया था और खाना खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। बाद में सूचना देकर मुगलसराय में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई, जहां ट्रेन में ही यात्रियों का इलाज किया गया।
