नवगछिया शहर में इन दिनों भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। जिस दौरान सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बड़े वाहन जैसे ट्रक के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। इस दौरान ट्रैक्टर पर कोई रोक नहीं है। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती ने दी। उनके अनुसार नवगछिया शहर में दिनभर ट्रकों का आना जाना लगा रहता था। कारण कि नवगछिया शहर में मक्का की खरीद बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। इसके अलावा भी कई तरह के बड़े कारोबार को लेकर बड़े तथा भारी वाहनों के हर समय आने जाने से सामान्य लोगों एवं आम दुकानदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।