के साथ पशु और पक्षियों को भी परेशान कर रखा है। लू चलने की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार की सुबह ही भागलपुर का तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि पटना का तापमान 29 डिग्री, गया का 27.3 डिग्री और पूर्णिया का 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राज्यभर में सोमवार को गया सबसे गर्म क्षेत्र रहा जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री और भागलपुर का 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक अभी एक-दो दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में और वृद्धि दर्ज की जाएगी। उनका कहना है कि जब तक मानसून नहीं आ जाता तब तक गर्मी में कमी की कोई संभावना नहीं है।