नगर पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर पंचायत चुनाव की मतगणना 19 मई को होगी।
यह जानकारी गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने अपने कक्ष में चुनाव तैयारी की बैठक में दी। सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल रखने को भी कहा गया। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए बूथों पर अलग से महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक में आरक्षी उप महानिरीक्षक डॉ. अमित कुमार जैन, जिला पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल, बांका के डीएम आदेश तितरमारे, भागलपुर की एसएसपी केएस अनुपम, बांका के एसपी विकास वर्मन, नवगछिया के एसपी जयंतकांत, आयुक्त के सचिव विनोद कुमार कंठ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरूण कुमार ठाकुर तथा होमगार्ड के अधिकारी उपस्थित थे।