ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांसद ने उठाया भागलपुर से हवाई सेवा का मुद्दा

भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने का मुद्दा गुरुवार को संसद में गूंजा। सांसद शाहनवाज हुसैन ने सदन में भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अपनी बात को मजबूती से रखा। उन्होंने अध्यक्ष से कहा कि भागलपुर में एक एयरपोर्ट बनाई जाए। साथ ही ऐसी नीति बने कि भागलपुर से हवाई जहाज उड़ने का मार्ग प्रशस्त हो। अभी सरकार के पास ऐसी कोई नीति नहीं है।संसद में एयर इंडिया व इंडियन एयरलाइंस के मर्जर प्लान पर बहस करते हुए सांसद श्री हुसैन ने कहा कि इस पालिसी के कारण ही एयर इंडिया को घाटा हो रहा है।
आज छोटे शहरों में एयरपोर्ट बने और वहां से उड़ान शुरू हो, इसके लिए कोई पालिसी नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या एयरलाइन पर चलने का अधिकार सिर्फ उन्हीं लोगों को है जो मेट्रो सिटी में रहते हैं। क्या इस देश के लोगों को बराबरी हक नहीं मिलना चाहिए। सांसद श्री हुसैन ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि देश के आम लोगों तक हवाई जहाज की सुविधा पहुंचे और एवियशन सेक्टर को सुधारा जाये ।
उन्होंने कहा कि एविएशन मिनिस्टर को इन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि ऐसी नीति बनाइए कि देश के आम लोगों तक हवाई जहाज की सुविधा पहुंचे। सांसद ने कहा कि बिहार में गया का एयरपोर्ट था, उस पर भी आपने एयरलाइंस बंद कर दी। इसके साथ ही उन्होंने एयरलाइन की सुरक्षा की भी बात कही।कहा कि एविएशन सेक्टर बर्बाद हो रहा है। सांसद ने कहा कि बिहार में दस करोड़ की आबादी है और एक मात्र एयरपोर्ट पटना में है।