नवगछिया में पदस्थापित रेल सुरक्षा बल के एक जवान के खिलाफ धनबाद की एक अदालत ने वारंट निर्गत कर दिया है। जहां वह पहले पदस्थापित था। आरपीएफ के इस जवान तारकेश्वर प्रसाद के खिलाफ उक्त अदालत ने पहले सम्मान भी जारी किया था। कार्यों में व्यस्त रहने तथा कार्य से छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सकने पर उक्त न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया। जिससे लंबित मामले का जल्द निष्पादन हो सके।