भागलपुरकेजिलापदाधिकारीनर्मदेश्वरलालने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड में गुरूवारकोजनतादरबारसहग्रामविकासशिविरलगाया। इस मौके पर भागलपुर जिला के अधिकाँश विभागों के अधिकारी के साथ साथ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार , भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार तथा इस्माईलपुर प्रखंड के बीडीओ एसएम परवेज कादिरी एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।