ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिशु वार्ड में नियो नैटल आइसीयू का उदघाटन आज करेंगे सीएम

- 82 लाख 62 हजार की लागत से बना नियो नैटल आईसीयू
राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमरजीत कुमार सिन्हा गुरुवार को जेएलएनएमसीएच भागलपुर के शिशु वार्ड में बन कर तैयार नियो नैटल आईसीयू का जायजा लिया । गौरतलब है कि नियो नैटल आईसीयू उद्घाटन सेवा यात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाना है। वहीं उन्होंने अधीक्षक डॉ. विनोद प्रसाद से भवन निर्माण विभाग से बात कराने का निर्देश दिया। मेडिकल कचरे को देर शाम तक हटाने को कहा।निरीक्षण के बाद अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि यूनीसेफ की मदद से जेएलएनएमसीएच में 82 लाख 62 हजार की लागत से नियो नैटल आईसीयू बन कर तैयार है और जल्द ही सीएम के द्वारा उद्घाटन के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा। अस्पताल भवन की जर्जर हो चुकी दीवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग से अधीक्षक डॉ. प्रसाद को बात करने के लिए कहा गया है। न्यूरो सर्जन के नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए पद सृजित करना होगा। बर्न यूनिट में एसी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते कहा कि बिना एसी के तो बर्न यूनिट का कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने तत्काल अधीक्षक को एसी लगाने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान सचिव श्री सिन्हा के साथ जेएलएनएमसीएच के प्रिंसीपल डॉ. ए के सिंह व शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर के सिन्हा भी मौजूद थे।