ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धमाके से दहला करेली, छह बच्चों की मौत

12 लोग घायल, पांच की हालत नाजुक

-दीवारों में चिपके मांस के लोथड़े

-जांच पड़ताल में ग्रेनेड फटने की बात आ रही सामने

-पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

इलाहाबाद : शहर की घनी आबादी करेली बुधवार को अपराह्न धमाके से दहल गई। सी ब्लाक स्थित झुग्गी झोपड़ी में हुए इस धमाके में छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। इसमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और मोतीलाल नेहरू अस्पताल (काल्विन) में भर्ती कराया गया है। बम इतना शक्तिशाली था कि लोगों के शरीर के मांस के टुकड़े दीवारों पर चिपक गए। सूचना पाकर डीआइजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में अभी तक ग्रेनेड फटने की बात सामने आ रही है, हालांकि पूरी छानबीन की बाद ही स्थिति स्पष्ट हो होगी। प्रशासन ने तीन की मौत की पुष्टि भी अभी तक की है।

सी ब्लाक करेली स्थित नाले के बगल करीब 60 झुग्गी झोपड़ी है। इसमें करीब 250 लोग रहते हैं। सभी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। बुधवार अपराह्न करीब 3.45 बजे अचानक आलम उर्फ मोनू की झोपड़ी के बाहर तेज धमाका हुआ। अगल-बगल रहने वाले लोग घरों से बाहर निकले तो हर तरफ धुआं ही धुआं था और बस्ती में चीख पुकार मची थी। धुआं हटा तो 18-20 लोग जमीन पर तड़प रहे थे। आनन-फानन में घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और मोतीलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां छह बच्चों की मौत हो गई। इसमें नईमा (9) पुत्री आलम उर्फ मोनू, अब्दुल रहमान (13) पुत्र वसीम, इसराइल (12) पुत्र स्व. मजीद, मेराज (10) पुत्र मोनू, आकिल व एक अन्य बालक शामिल है। जबकि घायलों में तुतुल व मुतुल पुत्र नसीम, रोजी पुत्री महफूज, रुकसाना पत्‍‌नी तानू, नरगिस पुत्री आलम उर्फ मोनू, तसलीमा पत्‍‌नी कामिल, आलम उर्फ मोनू व अन्य कई शामिल हैं।

सूचना पाकर डीआइजी एन. रविंदर, डीएम अनिल कुमार, एसएसपी नवीन अरोरा समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक विभाग और खोजी कुत्तों को बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग कबाड़ का काम करते हैं। संभवत: कहीं से उनको ग्रेनेड मिल गया था और उसका पीतल निकालते समय वह फट गया, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही इस ओर स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है। उधर, एक बिल्डर से विवाद की बात भी सामने आ रही है। बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक बिल्डर काफी समय से बस्ती को खाली कराने की कोशिश कर रहा था। आशंका जताई कि उसी ने धमाका कराया है। इस संबंध में डीएम अनिल कुमार का कहना है कि अभी तक धमाके में तीन की मौत की पुष्टि हुई है। आगे जांच जारी है और इसके बाद मृतकों को मुआवजा दिलाया जाएगा। धमाका कैसे हुआ, इस बारे में हर बिंदु को खंगाला जा रहा है।