ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घर घर घूमने लगे प्रत्याशी

नवगछिया में १७ मई को १९ वार्डों के २८ मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान। अब नगर पंचायत चुनाव के महज दस दिन ही शेष बचे हैं । इसके साथ ही ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है। त्यों त्यों प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज होती जा रही है। लिहाजा सभी वार्डों के प्रत्याशी अब घर घर घूम घूम कर अपने अपने मतदाता को रिझाने और मनाने में लगे हैं। इस दौरान वे सुबह और शाम के समय का जम कर उपयोग कर रहे हैं। जहां अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क भी हो रहा है। तो फिर दिन के तेज धुप में क्यों परेशान होंगे । इस क्रम में मतदाता अपने प्रत्याशियों को पहचान भी रहे हैं। जहां प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह की जानकारी भी दे रहे हैं।