नवगछिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव के दिन शराब की दुकानों सहित नवगछिया बाजार बंद रहेगा। साथ ही दुपहिया वाहनों तक के परिचालन पर प्रतिबन्ध रहेगा। यह जानकारी नवगछिया के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने सभी प्रत्याशियों, प्रस्तावकों, समर्थकों, शहर के लोगों को एक बैठक के दौरान दी है। जो रविवार की शाम नवगछिया थाना में बुलाई गयी थी। इस मौके पर लोगों की अच्छी मौजूदगी रही।